Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jab jab thokar khai hai maine tune hi mujhko samhala,जब जब ठोकर खाई है मैंने तूने ही मुझको संभाला,shyam bhajan

जब जब ठोकर खाई है मैंने तूने ही मुझको संभाला

जब जब ठोकर खाई है मैंने तूने ही मुझको संभाला बाबा तेरा खेल निराला, बाबा तेरा खेल निराला

जाऊं जहां भी मैं तेरे पीछे रहता है तू मेरे आगे। मुझको मिला है तुझ जैसा साथी मुझको भला डर क्यों लागे।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 मुझको ताकत मिली मुझको हिम्मत मिली, मेरी हर एक मुसीबत को टाला।बाबा तेरा खेल निराला, बाबा तेरा खेल निराला।

जब जब ठोकर खाई है मैंने तूने ही मुझको संभाला। बाबा तेरा खेल निराला, बाबा तेरा खेल निराला।

जितना दिया है नरसी को तूने औकात मेरी नहीं है। जो कुछ भी है सब तेरा है बाबा सौगात मेरी नहीं है। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺खोटा हूं या खरा, मैं हूं बालक तेरा। मैंने दर पर तेरे डेरा डाला। बाबा तेरा खेल निराला, बाबा तेरा खेल निराला।

जब जब ठोकर खाई है मैंने तूने ही मुझको संभाला। बाबा तेरा खेल निराला, बाबा तेरा खेल निराला।

चलती है दुनिया चलने दे प्यारे दुनिया की है रीत ऐसी।टूटे से भी ना टूटे ये जोड़ी,नरसी नारायण की ऐसी।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺क्यों करूं में फिकर फिरूं होके निडर। तु है भूखे को देता निवाला।बाबा तेरा खेल निराला, बाबा तेरा खेल निराला।

जब जब ठोकर खाई है मैंने तूने ही मुझको संभाला। बाबा तेरा खेल निराला, बाबा तेरा खेल निराला।

Leave a comment