गुरु जी मने जतन बता दो कैसे करोगे भव से पार।कैसे करोगे भव से पार।कैसे करोगे भव से पार।गुरु जी मने जतन बता दो कैसे करोगे भव से पार।
गुरु जी मैं तो गंगा नहाई मलमल के धोया मैंने मेल। गुरु जी मैंने मन ना धोया,कैसे करोगे भव से पार।गुरु जी मने जतन बता दो कैसे करोगे भव से पार।
गुरु जी मैंने तीरथ करे थे, तीरथ कर लिए चारों धाम। गुरुजी ना संत जीमाये,कैसे करोगे भव से पार।गुरु जी मने जतन बता दो कैसे करोगे भव से पार।
गुरु जी मने बरत करे थे, ज्योत करी थी दिन रात। गुरु जी मुझे श्याम मिले ना, कैसे करोगे भव से पार।गुरु जी मने जतन बता दो कैसे करोगे भव से पार।
बावली मोह ने छोड़ दे तुलसी की माला ले ले हाथ। सीता राम जपे जा राम उतारे भव से पार। गुरु जी मने जतन बता दो कैसे करोगे भव से पार।
गुरु जी मने जतन बता दो कैसे करोगे भव से पार।कैसे करोगे भव से पार।कैसे करोगे भव से पार।गुरु जी मने जतन बता दो कैसे करोगे भव से पार।