Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sare jag se nirala mera to khatuwala,सारे जग से निराला मेरा तो खाटू वाला,shyam bhajan

सारे जग से निराला मेरा तो खाटू वाला,

तर्ज,रमैया वस्तावैया

सारे जग से निराला मेरा तो खाटू वाला,
मेरा तो खाटू वाला सारे जग से निराला,



बड़ा दानी है ये बड़ा दाता है ये सदा हारे का साथ निभाता है ये,
रहे भगतो के संग उन्हें देखता न तंग अपने भगतो पे खुशिया लुटाता है ये,
सभी को देने वाला मेरा तो खाटू वाला,
सारे जग से निराला मेरा तो खाटू वाला,

सारे जग से निराला मेरा तो खाटू वाला,
मेरा तो खाटू वाला सारे जग से निराला,


श्याम बाबा है नाम खाटू है जिनका धाम,
याहा होते बड़े ही चमत्कार है,
भीड़ लगदी अपार लम्भी लम्भी कतार,
शयाम से बढ़ कर कोई दातार नहीं,
खोले किस्मत का ताला मेरा तो खाटू वाला,
सारे जग से निराला मेरा तो खाटू वाला,

सारे जग से निराला मेरा तो खाटू वाला,
मेरा तो खाटू वाला सारे जग से निराला,


श्याम खाटू नरेश चर्चा देश और विदेश,
मेरे बाबा का कोई जवाब नहीं,
करे भगतो से प्यार संवारा बेसुमार ,
भीम साइन इनका कोई हिसाब नहीं,
नीले घोड़े वाला मेरा तो खाटू वाला,
सारे जग से निराला मेरा तो खाटू वाला,

सारे जग से निराला मेरा तो खाटू वाला,
मेरा तो खाटू वाला सारे जग से निराला,

Leave a comment