Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Gungan karo shree shyam ka sab dhyan dharo shree shyam ka,गुणगान करो श्री श्याम का, सब ध्यान धरो श्री श्याम का,shyam bhajan

गुणगान करो श्री श्याम का, सब ध्यान धरो श्री श्याम का।

गुणगान करो श्री श्याम का, सब ध्यान धरो श्री श्याम का

जाने सब जग के प्राणी, वह लखदातार है दानीगुणगान करो श्री श्याम का, सब ध्यान धरो श्री श्याम का।

नीले घोड़े की सवारी करते हैं श्याम मुरारी। पांडव है इनके वंशज जाने यह दुनिया सारी। हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा। 🌺🌺🌺पहचान यह उनकी यही उनकी निशानी।गुणगान करो श्री श्याम का, सब ध्यान धरो श्री श्याम का।

श्री श्याम जी खाटू वाले कलयुग के देव है न्यारे। सुंदर है जिनका मुखड़ा और नैना है कजरारे। कितना है सुंदर यह नटखट नागर।🌺🌺🌺🌺🌺 अमृत से मीठी है इन की वाणी। गुणगान करो श्री श्याम का, सब ध्यान धरो श्री श्याम का।

वरदानी हाथ उठाए बिगड़ी तकदीर बनाये। भक्तों को अपने दर से खाली ना कभी लौटाये। जाने यह जमाना हमने भी माना।🌺🌺🌺🌺🌺 आया नहीं कोई ऐसा जग में दानी। गुणगान करो श्री श्याम का, सब ध्यान धरो श्री श्याम का।

जाने सब जग के प्राणी, वह लखदातार है दानी।गुणगान करो श्री श्याम का, सब ध्यान धरो श्री श्याम का।

Leave a comment