डूब रही नाव तेरी मैं हूं खेवईया। लोग मुझे प्यार से कहते हैं कन्हैया।
तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।
हाथ मेरा थाम लिया अपने हाथ में। जब तलक तूफान है मैं हूं तेरे साथ में। पार करके तुझे मैं उतर जाऊंगा। आएगी मुसीबत तो फिर से में आऊंगा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 हाथ तेरा मैं तो न छोड़ने वाला। लोग मुझे कहते हैं नंद के लाला।
तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।
नाव मेरी चलने लगी थम गया तूफान। चेहरे पर आने लगी कान्हा के मुस्कान। मुझसे बोला देख ले किनारा आ गया। भक्त तेरा फिर वही दोबारा आ गया। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺गिरते हुए भक्तों को हर बार संभाला। लोग मुझे कहते हैं बांसुरी वाला।
तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।तु मुझे जान ले मुझे पहचान ले।
गिरने लगे आंसू में उदास हो गया। खुश होने की वजह निराश हो गया। आएगा किनारा तो दौड़ जाएगा। बनवारी हाथ मेरा छोड़ जाएगा। बात मेरी मान ले ओ मेरे दिलदार। मझदार में रहने दे मेरे यार