Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Radha ki ratan laga wo banshi wala mil jayega,राधा की रटन लगा वो बंसी वाला मिल जाएगा,radha rani bhajan

राधा की रटन लगा वो बंसी वाला मिल जाएगा,









राधा की रटन लगा वो बंसी वाला मिल जाएगा,
जरा राधे राधे तू मुख से गा वो बंसी वाला मिल जाएगा



बंसी वाला नन्द का लाला ठाकुर बिहारी जी,
चरणों में अपने लगालो गिरधारी जी,
ओ जरा उनकी ही रटन लगा वो बंसी वाला मिल जाएगा

राधा की रटन लगा वो बंसी वाला मिल जाएगा,
जरा राधे राधे तू मुख से गा वो बंसी वाला मिल जाएगा।

बंसी के बजिया का है प्यारा प्यारा वृन्दावन,
रहते याहा पे योगी ध्न्यानी ग्यानी साधू जन,
उनके चरणों में धुनी रमा,वो बंसी वाला मिल जाएगा

राधा की रटन लगा वो बंसी वाला मिल जाएगा,
जरा राधे राधे तू मुख से गा वो बंसी वाला मिल जाएगा।

नही है बिहारी यहाँ ऐसे न विचारों तुम,
कही न कही मिले गे दिल से पुकारो तुम,
अपना जीवन सफल बना,वो बंसी वाला मिल जाएगा।

राधा की रटन लगा वो बंसी वाला मिल जाएगा,
जरा राधे राधे तू मुख से गा वो बंसी वाला मिल जाएगा।

Leave a comment