Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

O ma jago jago sherawali jago mehrawali sawera ho gaya hai,ओ माँ जागो जागो शेरावाली जागो मेहरा वाली सवेरा हो गया है,durga bhajan

ओ माँ जागो जागो शेरावाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है

ओ माँ जागो जागो शेरावाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

फूट रही सूरज की लाली
जागो ज्योतोवाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

जागो जागो शेरावाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

चहचाह रही चिडियो ने
छोड़ा माँ अपना बसेरा है

छोड़ा माँ अपना बसेरा है
किरणे सुनहरी चमकी
कोयल ने दिल का तार छेड़ा है

ओ माँ पुष्प हार लाये वनमाली
जागो पहाडोवाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

जागो जागो शेरावाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

गाते है गीत झरने
नदियों ने छेड़े माँ तराने है माँ
गाते है गीत झरने

गाते है गीत झरने
नदियों ने छेड़े माँ तराने है
ठंडी पवन के झोंके
मन को तो लगते माँ सुहाने है

ओस डूबी है हरियाली
रात गयी मतवाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

जागो जागो शेरावाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

आजमन कराती गंगा
मुख धो रहे है सिंधु सातो माँ
आजमन कराती गंगा

आजमन कराती गंगा
मुख धो रहे है सिंधु सातो माँ
पूजन को आया लक्खा
जागो जागो जागो शेरोवाली माँ

सजी आरती की है थाली
जागो भवनों वाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

जागो जागो शेरावाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

माँ
फूट रही सूरज की लाली
जागो ज्योतोवाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

सवेरा हो गया है

Leave a comment