नैन तेरे मोटे मोटे, नैन से बाते करता,
बाल घुंगराले काले, श्याम जी बनड़ा लगता,
तेरा शृंगार गजब का, मोह लिया मन है सबका,
यह खुशबु बड़ी सै, घूमती मोर छड़ी सै,
नैन तेरे मोटे मोटे, नैण बातें करता,
बाल घुंगराले काले, श्याम जी बनड़ा लगता।
हाथ में बंसी ले रिया, मधुर सी तान भी रे रिया,
जगत में सब ते सुंदर, श्याम जी ज्ञान वी दे रिया,
हाथ में बंसी ले रिया, मधुर सी तान भी रे रिया,
विराजे कान में कुंडल, भावे शोभा मुख मण्डल,
लगी फूलों की लड़ी से, तेरी तो शान बड़ी से,
नैन तेरे मोटे मोटे, नैण बातें करता,
बाल घुंगराले काले, श्याम जी बनड़ा लगता।
नैन तेरे मोटे मोटे, नैन से बाते करता,
बाल घुंगराले काले, श्याम जी बनड़ा लगता,
कदन ते कदम मिला के, श्याम के दर पे आके
भूल गया दुनियादारी, तेरा नशा मैं चड़ा के,
खड़े सै पल्ला पसारे, लगाते जय जयकारे,
द्वारे भीड़ बड़ी से, नाम की मस्ती चढ़ी सै,
नैन तेरे मोटे मोटे, नैण बातें करता,
बाल घुंगराले काले, श्याम जी बनड़ा लगता।
नैन तेरे मोटे मोटे, नैन से बाते करता,
बाल घुंगराले काले, श्याम जी बनड़ा लगता,
खुला सु खाटू द्वारा, नैन से करे इशारा,
क्यों भटके इधर उधर तू, यो बैठ्या शाम सै प्यारा,
खुला सै खाटू द्वारा, नैन से करे इशारा,
कन्हैया गाता जावे, यू दीक्षित लिखता जावे,
श्याम ते नजरे लड़ी से, मौज भई मेरी बड़ी से,
नैन तेरे मोटे मोटे, नैण बातें करता,
बाल घुंगराले काले, श्याम जी बनड़ा लगता।
नैन तेरे मोटे मोटे, नैन से बाते करता,
बाल घुंगराले काले, श्याम जी बनड़ा लगता,