मन के भोले पंछी को निस दिन यह पाठ पढ़ाया कर। ओम नमः शिवाय का प्रेम से जाप कराया कर।
भटक न जाए विषयों में भक्ति की राह दिखाया कर।ओम नमः शिवाय का प्रेम से जाप कराया कर।
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय।
तुम शिव भक्ति के सागर में नित लगवाया कर गोते। याद यही महामंत्र कराया, कर बस जागते सोते। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺कहां तेरा ना माने तो महाकाल का भय दिखलाया कर।ओम नमः शिवाय का प्रेम से जाप कराया कर।
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय।
भोले की करुणा के बिना सद्गति कभी ना होगी। यह नादान क्या जाने इसकी मुक्ति कभी ना होगी। यह कर्तव्य तेरा तू बात से समझाया कर।ओम नमः शिवाय का प्रेम से जाप कराया कर।
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय।
यह चंचल पंछी धीरे-धीरे बस में आएगा। रख विश्वास की शंभू की भक्ति में रम जाएगा। रवि के उदय होने से पहले प्यार से इसे जगाया कर।ओम नमः शिवाय का प्रेम से जाप कराया कर।
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय।
मन के भोले पंछी को निस दिन यह पाठ पढ़ाया कर। ओम नमः शिवाय का प्रेम से जाप कराया कर।