श्री राम जी के संग हनुमान कि बाबा बड़ा प्यारा लागे।कि बाबा बड़ा प्यारा लागे।कि बाबा बड़ा प्यारा लागे।श्री राम जी के संग हनुमान कि बाबा बड़ा प्यारा लागे
लाल लाल चोला मेरे बाबा के तन पे। राम राम बसे मेरे बाबा के मन पे। यह तो बहुत बड़ी रे विद्वान,कि बाबा बड़ा प्यारा लागे।🌺🌺🌺🌺श्री राम जी के संग हनुमान कि बाबा बड़ा प्यारा लागे
राम लखन को कंधे पर बैठाया। रातो रात में पहाड़ उठा लाया। महाशक्ति पाई हनुमान, कि बाबा बड़ा प्यारा लागे।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺श्री राम जी के संग हनुमान कि बाबा बड़ा प्यारा लागे
राम ही राम हनुमान जी को भावे। राम के बिना तो रहा नहीं जावे। श्री राम जी के हाथ कमान, कि बाबा बड़ा प्यारा लागे।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺श्री राम जी के संग हनुमान कि बाबा बड़ा प्यारा लागे
भगत सुरेंद्र राम जी का प्यारा। वीर बजरंगी मेरा राम दुलारा। भक्तों में भक्त मेरा मान,कि बाबा बड़ा प्यारा लागे।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺श्री राम जी के संग हनुमान कि बाबा बड़ा प्यारा लागे