Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Balihari balihari nand lal ki,बलिहारी बलिहारी नंद लाल की,krishna bhajan

बलिहारी बलिहारी नंद लाल की,

चिंता करे बलाये हमारी इस माया जंजाल की,
बलिहारी बलिहारी नंद लाल की,
चिंता करे बलाये हमारी इस माया जंजाल की।।



जिस मालिक ने जनम दिया है अन्न वस्त्र भी देवेगा,
सर ढकने को छत भी देवेगा खबर हमारी लेवेगा,
भजन करो निर्भय हो चिंता, छोड़ो रोटी दाल की,
भजन करो निर्भय हो चिंता, छोड़ो रोटी दाल की,
बलिहारी बलिहारी नंद लाल की।।
भजन करो निर्भय हो छोड़ो चिंता रोटी दाल की,
बलिहारी बलिहारी नंद लाल की।।



होगा भाग्य से मिलेगा चाहे घर में हो या बाहर हो,
भाग्य बिना कोई भोग ना पावे तीली हो या नाहर हो,
शांत रहो हर हाल में तुम और शरण रहो गोपाल की,
बलिहारी बलिहारी नंद लाल की।।
शांत रहो हर हाल में तुम और शरण रहो गोपाल की,
बलिहारी बलिहारी नंद लाल की।।



भिक्षु यति कहे इस काया से तुम ममता का त्याग करो,
एक दिन जलकर राख बनेगी कभी ना इसमें राग करो,
गोरी हो या काली हो पर चादर है ये खाल की,
बलिहारी बलिहारी नंद लाल की।।
गोरी हो या काली हो पर चादर है ये खाल की,
बलिहारी बलिहारी नंद लाल की।

चिंता करे बलाये हमारी इस माया जंजाल की,
बलिहारी बलिहारी नंद लाल की,
चिंता करे बलाये हमारी इस माया जंजाल की।।

Leave a comment