Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kanhaiya kisko kahega tu maiya,कन्हैया किसको कहेगा तू मैया,krishna bhajan

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ।

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ।
एक ने तुझको जनम दिया रे एक ने तुझको पाला ॥

मरने के डर से भेज दिया घर से देवकी ने गोकुल में,
बिना दिए जन्म यशोदा बनी माता तुझ को छिपाया आंचल में ।
एक ने तुझको जीवन दिया रे एक न जीवन संवारा…कन्हैया ॥

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ।
एक ने तुझको जनम दिया रे एक ने तुझको पाला ॥



मानी मनताएँ और देवी देव पूजे पीर सही देवकी ने,
गोद मे खिलाने का दूध मे नहलाने का सुख पाया यशोदा जी ने ।
एक ने तुझको दी है रे आँखें,एक ने दिया उजाला… कन्हैया ।।

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ।
एक ने तुझको जनम दिया रे एक ने तुझको पाला ॥

जनम दिया हो चाहे पाला हो किसी ने भेद ये ममता न जाने,
कोई भी हो जिसने दिया हो प्यार माँ का मन तो माँ उसी को माने ।
एक ने तुझको जीवन दिया रे एक न जीवन संवारा…कन्हैया ॥

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया ।
एक ने तुझको जनम दिया रे एक ने तुझको पाला ॥

Leave a comment