Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhole ka jaykara tu laga ke dekhle,भोले का जयकारा तू लगा के देख ले,बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,shiv bhajan

भोले का जयकारा तू लगा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले…

तर्ज,आती है मैया बुलाके देखले

भोले का जयकारा तू लगा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले…

हाथो में डमरू जटाओं मे गंगा,
तन पे विभूति और माथे पे चंदा,
नैनो में इस रूप को बसा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले।

भोले का जयकारा तू लगा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले…

मेरे भोले बाबा की लीला है न्यारी,
कहते है लोग इन्हें त्रिपुरारी,
एक बार महिमा तू भी गा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले।

भोले का जयकारा तू लगा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले…

सावन का महीना चलो भोले के द्वारे,
कांधे पे कावड और भोले के जय जय कारे,
एक बार कावड तू भी ठा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले।

भोले का जयकारा तू लगा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले…

Leave a comment