Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tera mere pariwar pe hai bada shyam upkar re,तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे,shyam bhajan

तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे,

तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे,
मुझको अपने दिल में रखना तुम भी मेरे दिल में रहना,यही मेरी अरदास रे।

बचपन पे जब माँ की गोद में चीख चीख कर रोता था।
तेरी गोद में रखते ही फिर बड़ा चैन से सोता था।
यही कहानी मेरी मैय्या मुझे कहे दिन रात रे।तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे,

तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे,
मुझको अपने दिल में रखना तुम भी मेरे दिल में रहना,यही मेरी अरदास रे।

ये तन मन जीवन धन सब कुछ कर दिया तुझपर अर्पण में।
दिखने लगी है तेरी सूरत मेरे मन के दर्पण में।
मेरी सांसें अपने गले का बना के रखना हार रे।तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे,

तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे,
मुझको अपने दिल में रखना तुम भी मेरे दिल में रहना,यही मेरी अरदास रे।

संजीव बोले सेठ सांवरा कभी ये लागि छूटे ना
रूठे बैरी दुनिया रूठे मुझसे कभी तू रूठे ना।
हर जनम अपने चरणों का बनके रखना दास रे।तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे,

तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे,
मुझको अपने दिल में रखना तुम भी मेरे दिल में रहना,यही मेरी अरदास रे।

Leave a comment