Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam mere man me hai shyam mere tan me hai,श्याम मेरे मन में है श्याम मेरे तन में है,shyam bhajan

श्याम मेरे मन में है श्याम मेरे तन में है,

श्याम मेरे मन में है श्याम मेरे तन में है,
जिधर भी देखु श्याम कण कण दिखाई दे

भक्तो का तू ही पालनहारा तू ही रखवाला
श्याम मेरे मन में है श्याम मेरे तन में है,

जो तेरा सच्चे मन से ध्यान लगाये, उस तू बेड़ा पार करे
जो शीश तेरे चरणों में झुकाये, उस को फिर दुनिया में न झुकने दे ,
करे रखवाली उस भगत के घर की
श्याम मेरे मन में है श्याम मेरे तन में है,

आँखों से तेरे प्रेम ही बरसे दर्शन को अब ये नैन तरसे,
आये हम सब द्वार तुम्हारे, हो हारे के सहारे
हर लो दुःख दर्द हमारे, कहे अविनाश करो बाबा उधार हमारा ,
श्याम मेरे मन में है श्याम मेरे तन में है,,

श्याम मेरे मन में है श्याम मेरे तन में है,
जिधर भी देखु श्याम कण कण दिखाई दे।

Leave a comment