Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu me jayenge baba ko rijhayenge,खाटू में जाएंगे बाबा को रिझाएंगे,shyam bhajan

खाटू में जाएंगे बाबा को रिझाएंगे,

खाटू में जाएंगे बाबा को रिझाएंगे,
जो बात नहीं बनती वो बात बताएँगे॥

सबकी बातें बाबा तुम ध्यान से सुनते हो,
अर्ज़ी लेके आये उसे पूरी करते हो,
जो बीत रही बाबा दुःख अपना सुनाएंगे,
खाटू में जाएंगे बाबा को रिझाएंगे….

खाटू में जाएंगे बाबा को रिझाएंगे,
जो बात नहीं बनती वो बात बताएँगे॥

अब आस मेरी बाबा तेरे दर्शन की मुझको,
खाली झोली लाया ये भरनी है तुझको,
हम आपके तेरे दर पे तेरा भजन सुनाएंगे,
खाटू में जाएंगे बाबा को रिझाएंगे….

खाटू में जाएंगे बाबा को रिझाएंगे,
जो बात नहीं बनती वो बात बताएँगे॥

जिसने भी जो चाहा दरबार से पाया है,
संतोष की भी तूने चरणों से लगाया है,
तू है सरकार मेरी सबको ही बताएँगे,
खाटू में जाएंगे बाबा को रिझाएंगे….

खाटू में जाएंगे बाबा को रिझाएंगे,
जो बात नहीं बनती वो बात बताएँगे॥

Leave a comment