हम को पग पग पे सहारा है मेरे श्याम का,
मेरी नैया का खिवैया मेरा संवारा,
हम को पग पग पे सहारा है….
अब तो मेहसु होने लगा है,
साथ अपना है सदियों पुराना,
अब तो जब भी जरूरत पड़ी है,
खाटू वाले पड़ा तुमको आना,
मेरे सुख दुःख में साथ निभाए सदा,
अपने चरणों से मुझको लगाए सदा,
मेरी नैया का खिवैया…..
तेरी रेहमत से ही पल रहा है,
खाटू वाले ये परिवार सारा मेरा सब कुछ है तेरे हवाले जग में कोई नहीं है हमारा,
वेवसो और गरीबो का दाता है तू राह भटके हुओं को दिखता है तू,
मेरी नैया का खिवैया …..
इतनी कर दे किरपा श्याम हम पर,
नाम तेरा कभी न भुलाये,
ध्यान हरदम रहे बस तुम्हारा तेरे चरणों में जीवन बिताये,
संजू गन गान तेरा यु गाता रहे सारी दुनिया को महिमा सुनता रहे,
मेरी नैया का खिवैया…..
Categories
Humko pag pag pe sahara hai mere shyam ka,हम को पग पग पे सहारा है मेरे श्याम का,shyam bhajan
हम को पग पग पे सहारा है मेरे श्याम का,