तर्ज,पल्लो लटके
मौज कर दी हो बाबा मौज कर दी। ओ म्हारो बाबो साहूकार,बाबा मौज कर दी।
लाखों लाख दीवाने आते बाबा के दरबार। सब की अर्जी सुनता मेरा बाबा लखदातार। ओ भैया मौज कर दी।ओ म्हारो बाबो साहूकार,बाबा मौज कर दी।
मौज कर दी हो बाबा मौज कर दी। ओ म्हारो बाबो साहूकार,बाबा मौज कर दी।
बड़ा दयालु सेठ सांवरा सबके कष्ट मिटा वे। उनकी बाता सुने यो बाबा, जो पहली बार आवे। प्यार की डोज भर दी। ओ म्हारो बाबो साहूकार,बाबा मौज कर दी।
मौज कर दी हो बाबा मौज कर दी। ओ म्हारो बाबो साहूकार,बाबा मौज कर दी।
हर संकट कट जाएगा जब बाबा साथ हमारा। हर विपदा पर भारी पड़ता बाबा का जयकारा। तूं ने गोज भर दी।ओ म्हारो बाबो साहूकार,बाबा मौज कर दी।
मौज कर दी हो बाबा मौज कर दी। ओ म्हारो बाबो साहूकार,बाबा मौज कर दी।
ना मांगू में सोना चांदी ना में हीरे मोती। मेरे मन मंदिर में जलती श्याम नाम की ज्योति।मौज भी रोज कर दी।ओ म्हारो बाबो साहूकार,बाबा मौज कर दी।
मौज कर दी हो बाबा मौज कर दी। ओ म्हारो बाबो साहूकार,बाबा मौज कर दी।