जब फागण मेला आए मन मेरा हरसाए। रींगस से खाटू तक देखो ध्वजा लहराए। बाबा के प्रेमी है आए हैं खाटू धाम। ले करके जाएंगे अब तो हम निशान।
फागण में आए तेरे धाम, करो अब भक्तों का तुम कल्याण।
फागण में मेला लगता ऐसा तेरे धाम। रंगों में रंग जाता है मेरा बाबा श्याम। चंग बजाएंगे रंग लगाएंगे। लेकर निशान तेरे खाटू धाम आएंगे।
फागण में आए तेरे धाम, करो अब भक्तों का तुम कल्याण।
जब फागण मेला आए मन मेरा हरसाए। रींगस से खाटू तक देखो ध्वजा लहराए। बाबा के प्रेमी है आए हैं खाटू धाम। ले करके जाएंगे अब तो हम निशान।
फागण के मेले में सारे धूम मचाए। सहानी भी मिल कर देखो फागुन महिमा गाए। खाटू का राजा है बाबा हमारा है। दास भी लेकर देखो निशान आया है।
फागण में आए तेरे धाम, करो अब भक्तों का तुम कल्याण।
जब फागण मेला आए मन मेरा हरसाए। रींगस से खाटू तक देखो ध्वजा लहराए। बाबा के प्रेमी है आए हैं खाटू धाम। ले करके जाएंगे अब तो हम निशान।