चितचोर बड़ा तू छलिया
बिंद्रावन कि यह गलियां।
चितचोर बड़ा तू छलिया
बिंद्रावन कि यह गलियां।
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी
चितवन श्याम दिखाई दे
मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
टेढ़ी वह मटक बाकी से लटक मुस्कान है अधरों की
पथ भूले पथिक कहते हैं रसिक क्या बात है नजरों की
दीदार करे जो घायल हो जाता तेरा वह कायल
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी…
चितवन श्याम दिखाई दे
॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे…॥
तेरी मधुर बड़ी मुस्कान चैन मेरे मन का ले लेगी
उस पर मुरली की तान मुझे यह मार ही डालेगी
छम छम करती है पायल- झूमे लहरी दिल पागल
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी
चितवन श्याम दिखाई दे
॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे…॥
मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
Categories
Chitchor bada tu chaliya vrindavan ki yah galiya,चितचोर बड़ा तू छलिया,बिंद्रावन कि यह गलियां,krishna bhajan
चितचोर बड़ा तू छलिया
बिंद्रावन कि यह गलियां।