Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tujhe apne baba pe bharosa jo hoga jo kuch bhi hoga achha hi hoga,तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा,जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा,shyam bhajan

तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा,

तर्ज, हमे और जीने की चाहत ना होती


तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा,
तुझे अपने बाबा पे, भरोसा जो होगा,

काँटे मिले तो शिकायत न करना,
उसकी किरपा से इशारे समझना,
बिगड़ी वो तेरी बनता ही होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,

ढूंढेगा यूँ तू तुझे न दिखेगा,
आस पास है वो एहसास होगा,
अँधेरे में दीपक जलाता वो होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,

इतना समज ले कदम दो बड़ा ले ,
तेरे साथ है वो मन में बिठा ले,
मन में वो बैठा बुलाता ही होगा
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,

विधि का विधान कोई बदलने न पाए,
संवारा जो संग है क्यों गबराये
उजड़ा चमन फिर से सजाता वो होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,

सहारा तुझे फिर उन्ही से मिलेगा,
इनके सिवा तेरी कोई न सुनेगा,
सिर पे वो हाथ तेर फिरता ही होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,

Leave a comment