Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sab jhumo nacho wo aanewala hai,सब झूमो नाचो वो आने वाला है,पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,shyam bhajan

सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,

सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,

हम बाराती बाबा, दूल्हा बनने वाला है,
पगड़ी बांध रहा है, नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,



हमारी किस्मत तो देखो, मेरे सरकार आएंगे,
गुजारा हो रहा जिनसे, वही दातार आएंगे,
हम फरयादी, वो दरबार लगाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,



मिलेगा सारे भगतो को खजाना साथ लायेगा,
कोई न खाली जाएगा सभी के हाथ आएगा,
जमा किया है जो भी आज लुटाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,



पहुंचने वाला है भगतो करो कीर्तन जरा जम के,
जरा स्वागत में बनवारी दिखाओ नाच नाच के,
जमा नहीं जैसा रंग जमने वाला है,
भक्तो के संग श्याम धणी खुद नाचने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,



सब झूमो नाचो वो आने वाला है , पगड़ी बांध रहा नीले चढ़ने वाला है

Leave a comment