Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kaam krodh mad lobh aur maya pahredar bithaya,काम, क्रोध, मद, लोभ और माया,पहरेदार बिठाया,shyam bhajan

काम, क्रोध, मद, लोभ और माया,
पहरेदार बिठाया.

तर्ज,एक डाल पर तोता बोले


काम, क्रोध, मद, लोभ और माया,
पहरेदार बिठाया.
इन सबसे जो बच कर आया
उसने श्याम को पाया,
बोलो है ना बोलो है ना,
काम, क्रोध, मद, लोभ और माया,
पहरेदार बिठाया.

इन पांचो के पीछे देखो भाग रहा जग सारा,
छोड़ दे चिंता इन पांचो की बन जा श्याम का प्यारा,
जिस ने इन पांचो को छोड़ा उसका साथ निभाया,
बोलो है ना बोलो है ना,
काम, क्रोध, मद, लोभ और माया,
पहरेदार बिठाया.

माया नगरी ये दुनिया है,
थोड़ा दूर भगाओ,
नरसी मीरा कर्मा जैसे मन में भाव जगो,
जिनके मन में भाव है ऐसे उनके घर में आया,
बोलो है ना बोलो है ना,
काम, क्रोध, मद, लोभ और माया,
पहरेदार बिठाया.

मांग ना हो तो श्याम प्रभु से ऐसी शक्ति मानगो,
हारे हुए के साथी बने हम ऐसी भगति मानगो,
श्याम कहे जिस जिस ने किया उस में श्याम समाया,
बोलो है ना बोलो है ना,
काम, क्रोध, मद, लोभ और माया,
पहरेदार बिठाया.

Leave a comment