Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Fag ka rang chadha hai sab par kyo tu der lagay,फाग का रंग चढ़ा है सब पर क्यों तू देर लगाये,shyam bhajan

फाग का रंग चढ़ा है सब पर क्यों तू देर लगाये।

तर्ज,खयीके पान बनारस वाला

फाग का रंग चढ़ा है सब पर क्यों तू देर लगाये। श्याम कुंड में डुबकी लगा ले जन्म सफल हो जाए।

ढोल नगाड़ा बाजन लागे, धरती अंबर नाचन लागे। की खाटू जी में मची धमाल, उड़े है रंग अबीर गुलाल। कि मेला श्याम धनी का आया।कि मेला श्याम धनी का आया।

चलो खाटू नगरिया देबि देव भी सारे आए। हो आए,हो आए। रींगस से खाटू देखो श्याम ध्वजा लहराए, लहराए लहराए। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺कोई पैदल चलकर आए, कोई पेट पलनिया आये। हाथों में ध्वजा उठाकर कोई जय जयकार लगाए। है नजारा बड़ा ही कमाल।कि मेला श्याम धनी का आया।

ढोल नगाड़ा बाजन लागे, धरती अंबर नाचन लागे। की खाटू जी में मची धमाल, उड़े है रंग अबीर गुलाल। कि मेला श्याम धनी का आया।कि मेला श्याम धनी का आया।

बड़ी दूर दूर से श्याम भक्तों की आई है टोली। हां टोली हां टोली। बन ठन के बैठा बाबा भक्तों से खेलन होली। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हां होली, हां होली। फागण की रुत है आई भक्तों में मस्ती छाई। श्याम के रंग में रंगे हैं सारे सुध बुध है बिसराई।हुवे खुशियों से मालामाल। कि मेला श्याम धनी का आया।

ढोल नगाड़ा बाजन लागे, धरती अंबर नाचन लागे। की खाटू जी में मची धमाल, उड़े है रंग अबीर गुलाल। कि मेला श्याम धनी का आया।कि मेला श्याम धनी का आया।

जिसे श्याम संभाले उसके जीवन में दुख ना आए, ना आए ना आए। इन की दया से मोहित जीवन में खुशियां पाये, हां पाए, हां पाए।🌺🌺 संकट भी पल में कांटे, अन धन और लक्ष्मी बांटे। सांसो की जरूरत होने पर भी श्याम कभी ना नाटे। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺बाबा करता है सबको निहाल। कि मेला श्याम धनी का आया।

ढोल नगाड़ा बाजन लागे, धरती अंबर नाचन लागे। की खाटू जी में मची धमाल, उड़े है रंग अबीर गुलाल। कि मेला श्याम धनी का आया।कि मेला श्याम धनी का आया।

Leave a comment