मेरी प्रीत है तुम्हीं से मन में तुम ही बसे हो। यह जान लो मेरे भोले मेरे प्राण भी तुम ही हो।
दिल में तुम्हें समाया नैनों में तुम्हें बसाया। बने काम सारे मेरे तेरा ध्यान जब लगाया। मेरी जिंदगी तुम ही हो यह जहान भी तुम ही हो।यह जान लो मेरे भोले मेरे प्राण भी तुम ही हो।
मेरी प्रीत है तुम्हीं से मन में तुम ही बसे हो। यह जान लो मेरे भोले मेरे प्राण भी तुम ही हो।
दुनिया को है बनाया हर जीव को बसाया। तुमने ही प्राण डालें चेतन उन्हें बनाया। तुम ही विधि हो भोले और विधान भी तुम ही हो। यह जान लो मेरे भोले मेरे प्राण भी तुम ही हो।
मेरी प्रीत है तुम्हीं से मन में तुम ही बसे हो। यह जान लो मेरे भोले मेरे प्राण भी तुम ही हो।
दर्पण में दिल के भोले तेरी सजी है मूरत। जीवन के सफर में मुझे तेरी है जरूरत। मेरी जिंदगी की सुर की यह तान भी तुम ही हो। यह जान लो मेरे भोले मेरे प्राण भी तुम ही हो।
मेरी प्रीत है तुम्हीं से मन में तुम ही बसे हो। यह जान लो मेरे भोले मेरे प्राण भी तुम ही हो।