खाटू वाले श्याम धनी मेरे छोटे हाथ पकड़ लो ना। थोड़ा सा प्यार करो फिर बाहों में जकड़ लो ना।
तू मोटा से मैं छोटा सा, पर मैं भी जिद में बैठा सु। तू नखरे वाला श्याम धनी और मैं भी तेरा बेटा सु। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺अब तो जिद छोड़ो मेरे बाबा रिश्ता पक्का कर लो ना।थोड़ा सा प्यार करो फिर बाहों में जकड़ लो ना।
खाटू वाले श्याम धनी मेरे छोटे हाथ पकड़ लो ना। थोड़ा सा प्यार करो फिर बाहों में जकड़ लो ना।
मैं भजन सुनाऊ नए-नए, तुम लोरी मुझे सुना देना। सिंगार करूं सोने सोने तुम गोदी मुझे उठा लेना। लेनदेन की बातें बाबा अब तो मुझसे कर लो ना।थोड़ा सा प्यार करो फिर बाहों में जकड़ लो ना।
खाटू वाले श्याम धनी मेरे छोटे हाथ पकड़ लो ना। थोड़ा सा प्यार करो फिर बाहों में जकड़ लो ना।