Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu ji me baba ji ko dekhkar dekhte hi rah jate hai,खाटू जी में बाबा जी को देखकरदेखकर ही देखते रह जाते हैं,shyam bhajan

खाटू जी में बाबा जी को देखकर
देखकर ही देखते रह जाते हैं

खाटू जी में बाबा जी को देखकर
देखकर ही देखते रह जाते हैं
झोली सबकी भरते मेरे बाबा जी
सबके संकट पल भर में हर जाते हैं
खाटू जी में बाबा जी को देखकर
देखकर ही देखते रह जाते हैं।

कभी जो ख्वाब देखा तो,
मिले बाबाजी मुझको तो
मुझे दर्शन की ख्वाहिश थी,
मिले दर्शन भी मुझको तो
हर तरफ खुशियां ही खुशियां हैं,
श्याम बाबा के दर पे आने से
खाटू जी में बाबा जी को देखकर
देखकर ही देखते रह जाते हैं।

मेरे हालात ऐसे हैं की,
हर पल श्याम है दिखता
तड़पता है ये दिल मेरा,
मुझे जब श्याम नहीं मिलता
श्याम की कृपा से दुनिया में,
श्याम का गुणगान गाते रहते हैं
खाटू जी में बाबा जी को देखकर
देखकर ही देखते रह जाते हैं।

खाटू जी में बाबा जी को देखकर
देखकर ही देखते रह जाते हैं
झोली सबकी भरते मेरे बाबा जी
सबके संकट पल भर में हर जाते हैं
खाटू जी में बाबा जी को देखकर
देखकर ही देखते रह जाते हैं।

Leave a comment