Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Najre jab baba se mil jati hai aakho me sari baate ho jati hai,नजरें जब बाबा से मिल जाती हैआँखों में सारी बातें हो जाती है,shyam bhajan

नजरें जब बाबा से मिल जाती है
आँखों में सारी बातें हो जाती है,

नजरें जब बाबा से मिल जाती है
आँखों में सारी बातें हो जाती है,
तेरा सहारा है, बाबा हमारा है
प्यारा ओ प्यारा सा मुखडा तुम्हारा है,
तेरी झलक सांवरा, करे बांवरा, तेरी झलक सांवरा,
तेरी झलक सांवरा, मैं बांवरा, तेरी झलक सांवरा।

सारा जमाना श्याम दीवाना,
जग में प्रभु तेरा रूप सुहाना,
ऐसा वरदान दो मेरे कन्हैया,
गाता रहूँ मैं तेरा तराना,
ना तमन्ना हीरा पन्ना,
मुझकों है बस तेरा बनना,
एक झलक तेरी आँखों में ख्वाब सजा जाए,
तेरी झलक सांवरा, करे बांवरा, तेरी झलक सांवरा,
तेरी झलक सांवरा, मैं बांवरा, तेरी झलक सांवरा।

बाबा तेरी नगरी में जबसे हूँ आया,
ना कोई चिंता है ना कोई माया,
जबसे नशा तेरा चढ गया बाबा,
बेसुध सा हो गया मैं लागूं बौराया,
खाटू की गली गली में,
बाबा तेरी इस नगरी में,
एक ही नारा और जयकारा सबको बता जाए,
तेरी झलक सांवरा, करे बांवरा, तेरी झलक सांवरा,
तेरी झलक सांवरा, मैं बांवरा, तेरी झलक सांवरा।

तेरी झलक के हम है दीवाने,
तू ईक दीपक लाखों परवाने,
जब भी मैं हारा तुझको पुकारा,
हारे का साथी बाबा हमारा,
जब भी बाबा मैं हूँ हारा,
हारे का तू बना सहारा,
तीन बाण तरकश में तेरे कष्ट मिटा जाये,
तेरी झलक सांवरा, करे बांवरा, तेरी झलक सांवरा,
तेरी झलक सांवरा, मैं बांवरा, तेरी झलक सांवरा।

Leave a comment