Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Chalo khatu sab chalte hai baba ne bulaya hai,चलो खाटू सब चलते है बाबा ने बुलाया है,shyam bhajan

चलो खाटू सब चलते है बाबा ने बुलाया है,

चलो खाटू सब चलते है बाबा ने बुलाया है,
मेला फागुन का आया है,हमे श्याम ने बुलाया है,

फागुन के मेले में लाखो,हाथो निशान उठाये,
पाँव में पड जाते छाले मुख से श्री श्याम गुण गाये,
ऐसा वरदानी है ये शीश का दानी है ये सबकी जुबानी है,
मेला फागुन का आया है,हमे श्याम ने बुलाया है,

खाटू की महिमा का निराली ये है कलयुग में अवतारी,
सब की ये बिगड़ी बनाये झुकती यहाँ दुनिया सारी,
शृंगार बाबा का सब ने सजाया है,हारो का सहारा है ,
मेला फागुन का आया है,हमे श्याम ने बुलाया है,

जितने भी प्रेमी है आये किरपा अपनी ये बरसाए,
त्रिशि निगाहो से अपनी काम ये सबके बनाये,
ऐसा ये हम जोली खेलो सभी होली ये शुभ दिन आया है,
हमे श्याम ने बुलाया है मेला फागुन का आया है,हमे श्याम ने बुलाया है।

चलो खाटू सब चलते है बाबा ने बुलाया है,
मेला फागुन का आया है,हमे श्याम ने बुलाया है,

Leave a comment