Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tu bhi ban ja diwana shyam naam ka,तू भी बन जा दीवाना श्याम नाम काफिर जादू चलेगा मेरे श्याम का,shyam bhajan

तू भी बन जा दीवाना श्याम नाम का
फिर जादू चलेगा मेरे श्याम का

तू भी बन जा दीवाना श्याम नाम का
फिर जादू चलेगा मेरे श्याम का
श्याम श्याम श्री श्याम का
प्यारे करले भरोसा मेरे श्याम पे
जाके क्यो दर दर डोलता
तेरे वारे न्यारे कर देगा सँवारा
तू क्यो ना श्याम श्याम बोलता

तू भी बन जा दीवाना श्याम नाम का
फिर जादू चलेगा मेरे श्याम का
श्याम श्याम श्री श्याम का

प्यारे करले भरोसा मेरे श्याम पे
जाके क्यो दर दर डोलता
तेरे वारे न्यारे करेगा सँवारा
तू क्यो ना श्याम श्याम बोलता
तू क्यो ना श्याम श्याम बोलता।

मेरे श्याम जैसा ना कोई और है
मचा संवारे का मचा दुनिया में शोर है
मेरा सँवारा बड़ा ही दिलदार है
आजमालो चाहे यारो का यार है।

जिसे देने की ठान लेता दिल में
तेरे वारे न्यारे करेगा सँवारा
तू क्यो ना श्याम श्याम बोलता
तू क्यो ना श्याम श्याम बोलता।

सारी दिल की बता दे बात तू
मेरे संवारे को अपने हालत तू
तेरी बात सुनेगा बड़ी गौर से
इससे बाँध लेना प्रेम वाली डोर से।

भीम सेन खड़ा है क्यो चुप चाप तू
दिल के तू ना राज खोलता

तेरे वारे न्यारे करेगा सँवारा
तू क्यो ना श्याम श्याम बोलता
तू क्यो ना श्याम श्याम बोलता।

तू भी बन जा दीवाना श्याम नाम का
फिर जादू चलेगा मेरे श्याम का
श्याम श्याम श्री श्याम का
प्यारे करले भरोसा मेरे श्याम पे
जाके क्यो दर दर डोलता
तेरे वारे न्यारे कर देगा सँवारा
तू क्यो ना श्याम श्याम बोलता

Leave a comment