Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sara jiwan kanhaiya tere naam likh diya,सारा जीवन कन्हैया तेरे नाम लिख दिया,shyam bhajan

सारा जीवन कन्हैया तेरे नाम लिख दिया,




सारा जीवन कन्हैया तेरे नाम लिख दिया,
अपने दिल पे हमने तो जय श्री श्याम लिख दिया।

तू प्रेमियों का प्रेमी , हमने ये सुन रखा है ,
इसलिए तो अपना साथी तुझको ही चुन रखा है,
हो तेरे नाम पे सांवरिया ये पैगाम लिख दिया ,
अपने दिल पे हमने तो जय श्री श्याम लिख दिया।

सच कहता हूँ सांवरिया ये प्रेम नहीं है झूठा ,
सारे जग में दीवाना तुझको ना मिलेगा ऐसा ,
हो तेरे चरणों में हमने तो ये जान रख दिया ,
अपने दिल पे हमने तो जय श्री श्याम लिख दिया।

तेरे सिवा कन्हैया कोई और नहीं अब भाता ,
सौरभ मधुकर ने जोड़ा तुझसे जन्मों का नाता ,
हो अपने भगतों का कन्हैया तूने मान रख लिया,
अपने दिल पे हमने तो जय श्री श्याम लिख दिया।

हो सारा जीवन कन्हैया तेरे नाम लिख दिया ,
अपने दिल पे हमने तो जय श्री श्याम लिख दिया

Leave a comment