मैं तो होली खेलूंगी संग सांवरे के होली खेलूंगी,
हा मैं होली खेलूंगी………
लाल गुलाल तेरे मुख पे लगाऊगी ,सखियों के संग
तोहे नार बनाऊगी,लाल चुनरियाँ उडाऊगी होली
खेलूंगी मैं तो होली खेलूंगी……..
नैनों में ते रे कंजरा लगाऊगी,हाथों में ते रे मेंहदी
रचाऊगी,माथे पे बिदियाँ लगाऊगी होली खेलूंगी
मैं तो होली खेलूंगी………
संतरगी साडी़ पहनाऊगी,घुंघटा निकाल तोहे दुल्हन
बनाऊगी,तारों से मांग सजाऊगी होली खेलूंगी
मैं तो होली खेलूंगी………
इक वारी आओ मेरे घर आंगन में,दरश के प्यासे
इन नैनन में,अतुल छवि बलि जाँऊगी होली खेलूंगी
मैं तो होली खेलूंगी…….
Categories
Me to Holi khelungi sang sawre ke Holi khelungi,मैं तो होली खेलूंगी संग सांवरे के होली खेलूंगी,krishna bhajan
मैं तो होली खेलूंगी संग सांवरे के होली खेलूंगी,