Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu ka kan kan yahi bole jay shree shyam,खाटू का कण कण यही बोले जय श्री श्याम जय श्री श्याम,shyam bhajan

,खाटू का कण कण यही बोले जय श्री श्याम जय श्री श्याम,

खाटू का कण कण यही बोले जय श्री श्याम जय श्री श्याम। भक्तों का भी मन यही बोले जय श्री श्याम जय श्री श्याम।

हारे का है श्याम सहारा, भक्तों का है यह रखवाला। पार करें हमें यही सब बोले जय श्री श्याम जय श्री श्याम

जीवन नैया डगमग डोले, बीच भंवर खाए हिचकोले। तेरी याद में मन यही बोले जय श्री श्याम जय श्री श्याम

लाज तेरे हैं हाथ में बाबा, कोई नहीं है हमरे सागा। उड़ता पंछी तन मन बोले जय श्री श्याम जय श्री श्याम

श्याम भक्त दुनिया बड़भागी, श्याम तुम ही संग प्रीत है लागी दास भवानी भेद यह खोलें जय श्री श्याम जय श्री श्याम।

Leave a comment