Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jadu mere shyam ji ka sar chadh ke bole,जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,shyam bhajan

जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,

जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,
जो भी आ जाए खाटू, मस्ती मे डोले।
जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,
जो भी आ जाए खाटू, मस्ती मे डोले।

श्याम की मरजी बिना, पत्ता ना हिलता
श्याम की किरपा बिना, कुछ भी ना मिलता
घुट घुट के जीता प्यारे, खाटू ने होले,
जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,
जो भी आ जाए खाटू, मस्ती मे डोले।

श्याम प्यारे से तू भी नैना लड़ा ले
मन मे तू तोड़ा, विश्वास जगा ले
बड़े से बड़ा काम , होता बिन बोले,
जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,
जो भी आ जाए खाटू, मस्ती मे डोले।

चरणों श्याम जी के, मन को लगा ले,
श्याम प्यारे को अपने, दिल की सुनाले,
श्याम का हो जाएगा, तू भी होले होले,
जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,
जो भी आ जाए खाटू, मस्ती मे डोले।

खाटूवाले श्याम की ये दुनिया दीवानी,
बिन माँगे झोली भरे शीश का दानी,
दीपक किस्मत के ताले श्याम जी ने खोले,
जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,
जो भी आ जाए खाटू, मस्ती मे डोले।

जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,
जो भी आ जाए खाटू, मस्ती मे डोले।
जादू मेरे श्याम जी का, सर चढ़ के बोले,
जो भी आ जाए खाटू, मस्ती मे डोले।

Leave a comment