रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलते, राधा संग होली नंदलाल खेलते, बोलो राधे राधे।
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे राधे कृष्णा। राधे कृष्णा राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे कृष्णा राधे कृष्णा राधे कृष्णा।
होली आई होली आई होली आई मस्ती छाई मस्ती छाई मस्ती छाई।
किने मारी रे पिचकारी है जरा सामने तो आओ। देखु मैं कैसा है खिलाड़ी रे जरा सामने तो आओ।
भरी-भरी हाथ से गुलाल ये उड़ाए। मेरा तो यार कन्हाई रे जरा सामने तो आओ।किने मारी रे पिचकारी है जरा सामने तो आओ।
सामने तो आओ जरा सामने तो आओ।सामने तो आओ जरा सामने तो आओ। नहीं मैं दूंगी तोहै गारी रे, जरा सामने तो आओ। किने मारी रे पिचकारी है जरा सामने तो आओ।
भर पिचकारी मेरे नैनन पर मारी। नैनन पर मारी मेरे नैनन पर मारी। छलिया बड़ा तू मुरारी रे मेरे सामने तो आओ। किने मारी रे पिचकारी है जरा सामने तो आओ।
रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलते, राधा संग होली नंदलाल खेलते, बोलो राधे राधे।
बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे राधे कृष्णा। राधे कृष्णा राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे कृष्णा राधे कृष्णा राधे कृष्णा।