सबकी सुनते हैं श्याम खाटू वाले, मन की बातें तुम देखो सुना के। झोलियां भर के जाओगे दर से। देखो एक बार सर को झुका के।
इनकी महिमा का करूं क्या मैं चर्चा। सबको देते हैं बराबर का दर्जा। पल में रख देते दिल गुदगुदा के।सबकी सुनते हैं श्याम खाटू वाले।
सबकी सुनते हैं श्याम खाटू वाले, मन की बातें तुम देखो सुना के। झोलियां भर के जाओगे दर से। देखो एक बार सर को झुका के।
सुख के बादल बरसाते खाटू वाले। खुद को कर दो तुम इनके हवाले। घर को भेजेंगे हंसते हंसाते।देखो एक बार सर को झुका के।
सबकी सुनते हैं श्याम खाटू वाले, मन की बातें तुम देखो सुना के। झोलियां भर के जाओगे दर से। देखो एक बार सर को झुका के।
साथ श्याम जी से हो जाए जिसका। बल्ले बल्ले हो जाता जी उसका। देते औकात से है बढ़ा के।देखो एक बार सर को झुका के।
सबकी सुनते हैं श्याम खाटू वाले, मन की बातें तुम देखो सुना के। झोलियां भर के जाओगे दर से। देखो एक बार सर को झुका के।