मैंने ओढ़ ली श्याम के नाम की चुनर सतरंगिया।लिखा जिसमें राधे श्याम,चुनर सतरंगिया।मैंने ओढ़ ली श्याम के नाम की चुनर सतरंगिया।लिखा जिसमें राधे श्याम,चुनर सतरंगिया।
उनकी दीवानी नाचूं में तो।श्री राधे श्याम बांचू में तो।बना दिल ही वृंदावन धाम,चुनर सतरंगिया।
मैंने ओढ़ ली श्याम के नाम की चुनर सतरंगिया।लिखा जिसमें राधे श्याम,चुनर सतरंगिया।
लगन लगी रंग रसिया के संग।भाए ना कोई दूजा अब रंग।मेरा जीवन ये श्याम के नाम,चुनर सतरंगिया।
मैंने ओढ़ ली श्याम के नाम की चुनर सतरंगिया।लिखा जिसमें राधे श्याम,चुनर सतरंगिया।
श्री राधे है मेरा गहना।श्याम की मस्ती का क्या कहना। मेरा दिल राधे धड़कन है श्याम, चुनर सतरंगिया।
मैंने ओढ़ ली श्याम के नाम की चुनर सतरंगिया।लिखा जिसमें राधे श्याम,चुनर सतरंगिया।