खाटू श्याम तेरे जैसा कोई दूजा ना भगवान है।
नए नए चमत्कार तेरे होते है द्वार।जो भी आए शरण कर देते उद्धार।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺एक तू ही हो मेरे खाटू श्याम,बस कदरदान है।खाटू श्याम तेरे जैसा कोई दूजा ना भगवान है।
दर्द तुझ्से बयां जब करता है कोई। जो तूं चाहेगा श्याम कैसे होता नहीं।कैसे होगा नही कैसे होगा नही।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺सारे जग में तेरा गुणगान,एक तूं ही तो भगवान है।खाटू श्याम तेरे जैसा कोई दूजा ना भगवान है।
कलयुग में कल्याण करने वाले हो तुम।सब देवों से अलग निराले हो तुम।निराले हो तुम,निराले हो तुम।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺शास्त्रों में लिखा परमाण है,एक तूं ही तो भगवान है।खाटू श्याम तेरे जैसा कोई दूजा ना भगवान है।
धन दौलत खजाना लुटाते हो।श्याम रहमत की बारिश करा देते हो।करा देते हो।करा देते हो। कदरदानो के हो कदरदान,एक तूं ही तो भगवान है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺खाटू श्याम तेरे जैसा कोई दूजा ना भगवान है।
दर से खाली तेरे नहीं लौटा कोई। भगत चाहे बड़ा हो या छोटा कोई।छोटा कोई,छोटा कोई। सब कुछ तुम पर कुर्बान है, एक तूं ही तो भगवान है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺खाटू श्याम तेरे जैसा कोई दूजा ना भगवान है।