Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhola mera mast Malanga,भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा,shiv bhajan

भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।

भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा। बस में लगा कर बैठे तन पर वहे जटा से गंगा।भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।

सब देवों में भोले है यह मेरे ओघड़ दानी। भक्तों को वर देते पल में ऐसे हैं वरदानी। ना बाधा कोई भी आए ना हो कोई पंगा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺 भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।

भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा। बस में लगा कर बैठे तन पर वहे जटा से गंगा।भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।

बाएं अंग विराज रही है इनके गौरा माता। लोटा भर के जल कोई जो इनके शीश चढ़ाता।🌺🌺 उससे ही खुश होते हैं यह स्वभाव इनका ठंडा। भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।

भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा। बस में लगा कर बैठे तन पर वहे जटा से गंगा।भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।

आज भगत भी चाहे इतना कृपा रहे तुम्हारी। मेंह नजर की कर दो अब तो मिट जाए लाचारी। बीता है संघर्षों में जीवन अब तो कर दो चंगा। भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।

भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा। बस में लगा कर बैठे तन पर वहे जटा से गंगा।भोला मेरा मस्त मलंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।

Leave a comment