Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Radha Rani maharani mat jana humse dur,राधारानी, महारानी,राधारानी मत जाना हमसे दूर,radha rani bhajan

राधारानी, महारानी,
राधारानी मत जाना हमसे दूर,

राधारानी, महारानी,
राधारानी मत जाना हमसे दूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे दूर।
राधारानी, महारानी।

छवि वृषभानु नंदिनी,
द्वारे हमें ले आई,
कृपा ऐसी बरसी,
स्वामिनी,
दिल में बजी शहनाई,
कर दो कृपा से,
मुझे चूर चूर चूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे दूर।
राधारानी, महारानी।

आपकी कृपा से सांवरे,
बंसी बजाई,
सखा ग्वाल बाल गोपियाँ,
दौड़ी चली हैं आई,
चरणों से ना कर,
मुझे दूर, दूर, दूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे दूर।
राधारानी, महारानी।

तन मन धन सब तेरा,
मेरा क्या है लाड़ली,
दुनिया दीवानी आपकी,
राधा जगत स्वामिनी,
बृज धाम बरसे,
तेरा नूर, नूर नूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे दूर।
राधारानी, महारानी।

राधारानी, महारानी,
राधारानी मत जाना हमसे दूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे दूर।
राधारानी, महारानी।

Leave a comment