Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hare ka sahara baba shyam hamara sare bhakto ka karta beda paar,हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, सारे भक्तों का करता बेड़ा पार, खाटू के बाबा श्याम धनी,shyam bhajan

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, सारे भक्तों का करता बेड़ा पार, खाटू के बाबा श्याम धनी।

तर्ज,म्हारी ये मंगेतर

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, सारे भक्तों का करता बेड़ा पार, खाटू के बाबा श्याम धनी।

खाटू का बाबा श्याम धनी लीले का बाबा श्याम धनी।सारे भक्तों का करता बेड़ा पार, खाटू के बाबा श्याम धनी।

कलयुग का यह देव कुहावे, सारी दुनिया शीश झुलावे। तेरी महिमा अपरंपार खाटू का बाबा श्याम धनी।

खाटू का बाबा श्याम धनी लीले का बाबा श्याम धनी।सारे भक्तों का करता बेड़ा पार, खाटू के बाबा श्याम धनी।

रंग रंगीलो फागण को मेलो, भक्ता को थारे लागे है रेलो। थारी आवे है भगत अपार खाटू के बाबा श्याम धनी।

खाटू का बाबा श्याम धनी लीले का बाबा श्याम धनी।सारे भक्तों का करता बेड़ा पार, खाटू के बाबा श्याम धनी।

श्याम बहादुर जी राह दिखाई, आलू सिंह जी ने चलकर बताइ क्या सच्चा है तेरा दरबार खाटू के बाबा श्याम धनी।

खाटू का बाबा श्याम धनी लीले का बाबा श्याम धनी।सारे भक्तों का करता बेड़ा पार, खाटू के बाबा श्याम धनी।

ग्यारस ने बाबा थाने रिझावां। बारश ने बाबा धोक लगावा। भक्तों की सुन लो पुकार खाटू के बाबा श्याम धनी।

खाटू का बाबा श्याम धनी लीले का बाबा श्याम धनी।सारे भक्तों का करता बेड़ा पार, खाटू के बाबा श्याम धनी।

Leave a comment