Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mat mare drigan ki chot o rasiya Holi me mere lag jayegi,मत मारे दृगन की चोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी,krishna bhajan

मत मारे दृगन की चोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।

मत मारे दृगन की चोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी



मैं बेटी वृषभान बाबा की, और तुम,
और तुम हो नन्द के ढोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।मत मारे दृगन की चोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।



मुझको तो लाज बड़े कुल-घर की, और तुम,
और तुम में बड़े-बड़े खोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।मत मारे दृगन की चोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।



पहली चोट बचाय गई कान्हा, अरे कर,
अरे कर नैनन की ओट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगीमत मारे दृगन की चोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।



दूजी चोट बचाय गई कान्हा, अरे कर,
अरे कर घूँघट की ओट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।मत मारे दृगन की चोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।



तीजी चोट बचाय गई कान्हा, अरे कर,
अरे कर लहँगा की ओट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।मत मारे दृगन की चोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।



नन्दकिशोर वहीं जाय खेलो, जहाँ मिले,
जहाँ मिले तुम्हारी जोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।

मत मारे दृगन की चोट ओ रसिया, होली में मेरे लग जाएगी।

Leave a comment