Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya Rani aayegi ye khula darwaja rakhna,मैया रानी आयेगी दर्शन दे जायेगीये खुल्ला दरवाजा रखना,durga bhajan

मैया रानी आयेगी दर्शन दे जायेगी
ये खुल्ला दरवाजा रखना

मैया रानी आयेगी दर्शन दे जायेगी
ये खुल्ला दरवाजा रखना रे खुल्ला दरवाजा रखना।

मैया के नवरात्रे आये सब बैठे हैं जोत जलाऐ,
मैया जाने कब आ जाऐ, श्रृद्धा भक्ति से सांझा रखना,ये खुल्ला दरवाजा रखना।

मैया रानी आयेगी दर्शन दे जायेगी
ये खुल्ला दरवाजा रखना रे खुल्ला दरवाजा रखना।

जो श्रृद्धा से मां को बुलाये, उस घर मै मां दौड़ी आये
फूलों से घर महका के इक लोटा, जल का ताजा रखना ।रे खुल्ला दरवाजा रखना।

मैया रानी आयेगी दर्शन दे जायेगी
ये खुल्ला दरवाजा रखना रे खुल्ला दरवाजा रखना।

जिसपे मैया हो गरी प्रशन्न, उसको देगी पहला दर्शन
मैया की भेटे गाके, बजा के गांजा बाजा रखना।
ये खुल्ला दरवाजा रखना।

मैया रानी आयेगी दर्शन दे जायेगी
ये खुल्ला दरवाजा रखना रे खुल्ला दरवाजा रखना।

जो मैया के व्रत निभाये, सिंग पर वो ही मिल जाये।
न कभी कोई रह पाए बस, इतना अंदाजा रखना
रे खुल्ला दरवाजा रखना।

मैया रानी आयेगी दर्शन दे जायेगी
ये खुल्ला दरवाजा रखना रे खुल्ला दरवाजा रखना।

Leave a comment