Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Le Nishan hatho me chalo baba ne bulaya hai,ले निशान हाथों में चलो बाबा ने बुलाया है,shyam bhajan

ले निशान हाथों में चलो बाबा ने बुलाया है।

ले निशान हाथों में चलो बाबा ने बुलाया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है।

ध्वज हो केसरिया रंग का, हो तीन बाण उस पर छपा सुनहरे गोटे से लिखा जय जय श्री श्याम देवाय नमः।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 बड़े भाग्य से एक बार फिर दिन यह आया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है।

ले निशान हाथों में चलो बाबा ने बुलाया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है।

छोटे बड़े हाथों में निशान, मुख से बोले जय श्री श्याम रींगस से पैदल चले, और हम पहुंचे खाटू धाम।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 श्याम प्रेमियों ने बाबा का ध्वज लहराया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है।

ले निशान हाथों में चलो बाबा ने बुलाया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है।

मस्ताना आया त्यौहार, सज गया सांवरिया दरबार। भक्तों की जूड़ी भीड़ अपा, रंगों की करने बौछार।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 भक्तों ने माथे अबीर बाबा को लगाया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है।

ले निशान हाथों में चलो बाबा ने बुलाया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है। ओ श्याम दीवानो मेला फिर फागन का आया है।

Leave a comment