करके ईशारा बुलाय गई रे, बरसाने की छोरी,
करके ईशारा बुलाय गई रे, बरसाने की छोरी,
जो कान्हा मेरो नाम ना जानें, जो कान्हा मेरो नाम ना जानें,
राधा नाम बताय गयी रे, बरसाने की छोरी,
करके ईशारा बुलाय गई रे, बरसाने की छोरी,
जो कान्हा मेरो गाँव ना जाने, जो कान्हा मेरो गाँव ना जाने,
बरसानों गाँव बताय गई रे, बरसाने की छोरी,
करके ईशारा बुलाय गई रे, बरसाने की छोरी,
जो कान्हा मेरो अँगना ना जानें, जो कान्हा मेरो अँगना ना जानें,
तुलसी का बिरवा बताय गई रे, बरसाने की छोरी,
करके ईशारा बुलाय गई रे, बरसाने की छोरी,
अष्ट सखिन में प्यारी राधिका, अष्ट सखिन में प्यारी राधिका,
मोहन के मन में समाय गई रे, बरसाने की छोरी,
करके ईशारा बुलाय गई रे, बरसाने की छोरी,
करके ईशारा बुलाय गई रे, बरसाने की छोरी,
करके ईशारा बुलाय गई रे, बरसाने की छोरी,