भोले जाने कब आ जाए, कि खुला दरवाजा रखना, कि खुला दरवाजा रखना।
भोले की शिवरात्रि आई,हम सबने है भवन सजाए।भांगिया हमसे पिसवाके,तूने भक्ति का भोग लगाके। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺बनाके मतवाला रखना,बनाके मतवाला रखना।कि खुला दरवाजा रखना।कि खुला दरवाजा रखना।
भोले जाने कब आ जाए, कि खुला दरवाजा रखना, कि खुला दरवाजा रखना।
भोले के दरबार जो आए,मनवांछित फल उनसे पाए।भोले की भेंटे गाके,दिल में भोले को बसाके।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺के बंद दरवाजा रखना,के बंद दरवाजा रखना,🌺कि खुला दरवाजा रखना।कि खुला दरवाजा रखना।
भोले जाने कब आ जाए, कि खुला दरवाजा रखना, कि खुला दरवाजा रखना।
मां गोरा के साथ बिराजे,कार्तिक गणपति संग में साजे।गोरा के साथ विराजे, जुबां पे जयकारा रखना,जुबां पे जयकारा रखना।🌺🌺🌺🌺कि खुला दरवाजा रखना।कि खुला दरवाजा रखना।
भोले जाने कब आ जाए, कि खुला दरवाजा रखना, कि खुला दरवाजा रखना।