Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Suno khatuwalo shyam se kah do bhakt tumhara dar pe khada hai,सुनो खाटू वालो श्याम से कह दो भक्त तुम्हारा दर पे खड़ा है,shyam bhajan

सुनो खाटू वालो श्याम से कह दो भक्त तुम्हारा दर पे खड़ा है।

तर्ज, अरे द्वारपालों

मुझे ही क्यों बाबा दरस ना दिखाते, तुम्हारे लिए ना कोई छोटा बड़ा है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 सुनो खाटू वालो श्याम से कह दो भक्त तुम्हारा दर पे खड़ा है।

किस्मत का मारा दुखों का सताया, खाली हाथ बाबा दर तेरे आया।बाबा खाली हाथ बाबा दर तेरे आया। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺मैं किस्मत का मारा, दुखों से मैं हारा। ओ बाबा मैं आया दर तेरे आया।२। श्याम दरस बिन कहीं ना मैं जाऊं, भक्त तुम्हारा जिद पर अड़ा है।।

सुनो खाटू वालो श्याम से कह दो भक्त तुम्हारा दर पे खड़ा है।

ना माखन ना मिश्री लेकर मैं आया। ना ही चूरमा ना खिचड़ी भोग में लगाया।ना ही चूरमा ना खिचड़ी भोग में लगाया।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 मुझ पर भी मोहन कृपा तो कर दो, सभी का तो तूने खजाना भरा है।२।

सुनो खाटू वालो श्याम से कह दो भक्त तुम्हारा दर पे खड़ा है।

आश यह बाबा मेरी भी ना टूटे, पकड़ो जो दामन कभी भी ना छूटे।पकड़ो जो दामन कभी भी ना छूटे।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 तुझ पर ही छोड़ा मैंने श्याम बाबा, मस्तक यह चौखट पर तेरी धरा है।२।

सुनो खाटू वालो श्याम से कह दो भक्त तुम्हारा दर पे खड़ा है।सुनो खाटू वालो श्याम से कह दो भक्त तुम्हारा दर पे खड़ा है।

Leave a comment