Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam jabse mila hai darwar me to teri ho gayi,श्याम जब से मिला है दरबार मैं तो तेरी हो गई,shyam bhajan

श्याम जब से मिला है दरबार मैं तो तेरी हो गई।

श्याम जब से मिला है दरबार मैं तो तेरी हो गई। मेरे सांवरिया सरकार मैं तो तेरी हो गई।

सारे जग की हूं दुखदाई, हार के तेरे शरण में आई तूने अपने गले लगाया, मोर छड़ी मुझ पर लहराई हो गया मुझ पर तेरा उपकार,मैं तो तेरी हो गई।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺मेरे सांवरिया सरकार मैं तो तेरी हो गई।

श्याम जब से मिला है दरबार मैं तो तेरी हो गई। मेरे सांवरिया सरकार मैं तो तेरी हो गई।

तेरे अद्भुत खेल निराले, मेरे बाबा खाटू वाले। तेरे दर पर खुल जाते हैं भक्तों के किस्मत के ताले। हो कोई तुमसा नहीं दातार,मैं तो तेरी हो गई।मेरे सांवरिया सरकार मैं तो तेरी हो गई।

श्याम जब से मिला है दरबार मैं तो तेरी हो गई। मेरे सांवरिया सरकार मैं तो तेरी हो गई।

देख लिया जग झूठा सारा, सच्चा बाबा तेरा द्वारा। भक्तों का है खाटू वाला तेरे बिन ना चले गुजारा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 तुमने इतना दिया मुझे प्यार, मैं तो तेरी हो गई।मेरे सांवरिया सरकार मैं तो तेरी हो गई।

श्याम जब से मिला है दरबार मैं तो तेरी हो गई। मेरे सांवरिया सरकार मैं तो तेरी हो गई।

Leave a comment