मेरे सांवरे तुमको आना पड़ेगा, किया है जो वादा निभाना पड़ेगा।
झूठी है यह दुनिया झूठे रिश्ते नाते। मतलब की है यह दुनिया मतलब के हैं रिश्ते। मेरा साथ तुम को निभाना पड़ेगा।
मेरे सांवरे तुमको आना पड़ेगा, किया है जो वादा निभाना पड़ेगा।
एक तेरे भरोसे श्याम मैंने जग को छोड़ा है।अब और कहां जाऊं मुझे तेरा भरोसा है।पड़ा तेरे दर पर उठाना पड़ेगा।
मेरे सांवरे तुमको आना पड़ेगा, किया है जो वादा निभाना पड़ेगा।
मझधार मे है नैया इसे पार लगा जाओ। मेरे बनके खेवईया श्याम अब तुम ही आ जाओ। मेरी नाव को पार लगाना पड़ेगा।
मेरे सांवरे तुमको आना पड़ेगा, किया है जो वादा निभाना पड़ेगा।