Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Laaj sharam hum chod chuke hai tumse nata jod chuke hai,लाज शर्म हम छोड़ चुके हैं, तुम से नाता जोड़ चुके हैं,shyam bhajan

लाज शर्म हम छोड़ चुके हैं, तुम से नाता जोड़ चुके हैं।

लाज शर्म हम छोड़ चुके हैं, तुम से नाता जोड़ चुके हैं क्या तो हमको संग लगा ले, क्या फिर अपना रंग चढ़ा ले। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हीरे के जैसा चमका दे। तूं बना दे बना दे बना दे, हमें अपना दीवाना बना दे।बना दे बना दे बना दे,सांवरिया हमें अपना दीवाना बना दे।

बंदगी हो तुम ही आशिकी हो तुम्ही, अपनी चौखट से ना दूर करना। बात बिगड़े बने या मुसीबत पड़े, अपनी नजरे करम कम ना करना। झूठे बंधन तोड़ चुके हैं, तुम से नाता जोड़ चुके हैं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हीरे के जैसा चमका दे। तूं बना दे बना दे बना दे, हमें अपना दीवाना बना दे।बना दे बना दे बना दे,सांवरिया हमें अपना दीवाना बना दे।

गम के मारे हैं हम बेसहारे हैं हम, हमें दे दो जरा सा सहारा दोष अवगुण हरो, दिल में भक्ति भरो, नाम भक्तों में लिख लो हमारा।🌺🌺🌺 प्रीत की चादर ओढ़ चुके हैं, तुम से नाता जोड़ चुके हैं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हीरे के जैसा चमका दे। तूं बना दे बना दे बना दे, हमें अपना दीवाना बना दे।बना दे बना दे बना दे,सांवरिया हमें अपना दीवाना बना दे।

चढ़ा तेरा नशा तु हें दिल में बसा, तुझ पर बलिहारी जाये अनाड़ी। दूर अब ना रहे, बात तुमसे कहे, दिल में मूरत बसी है तुम्हारी।🌺🌺 जीवन का रुख मोड़ चुके हैं, तुम से नाता जोड़ चुके हैं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हीरे के जैसा चमका दे। तूं बना दे बना दे बना दे, हमें अपना दीवाना बना दे।बना दे बना दे बना दे,सांवरिया हमें अपना दीवाना बना दे।

लाज शर्म हम छोड़ चुके हैं, तुम से नाता जोड़ चुके हैं। क्या तो हमको संग लगा ले, क्या फिर अपना रंग चढ़ा ले। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हीरे के जैसा चमका दे। तूं बना दे बना दे बना दे, हमें अपना दीवाना बना दे।बना दे बना दे बना दे,सांवरिया हमें अपना दीवाना बना दे।

Leave a comment